Join WhatsApp
Join Now
Join Telegram
Join Now

Amazon Great Indian Festival Sale : साल की सबसे बड़ी सेल हो चुकी है शुरू, अब सिर्फ ₹6,999 में मिलेगा टीवी और सिर्फ ₹79 से होगी शॉपिंग शुरू, जाने बेहतरीन ऑफर्स

Amazon Great Indian Festival Sale: अमेजॉन के द्वारा अपनी सबसे बड़ी सेल इवेंट The Great Indian Festival Sale की पूरी तैयारी कर ली गई है। यह सेल 27 सितंबर से शुरू होने वाली है। जिन लोगों ने Prime Membership खरीदी है उनको 26 सितंबर से ही sales की शुरुआत का एक्सेस मिल जाएगा। यह पूरी तरह से Flipkart की Big Billion Days Sale से मेल खाती है। इस सेल में आपको हर दिन विभिन्न उत्पादों में भारी छूट मिलने का दावा किया गया है। यानी की आप इस साल में अपने सभी जरूरत के समान को भारी भरकम छूट पर आसानी से खरीद सकते हैं। यह खास तौर पर त्योहारों के सीजन के दौरान खरीदारों के लिए Best Deals पाने का एक बेहतरीन अवसर है।

फ्लिपकार्ट BBD सेल शुरू होने से पहले ही कंपनी ने किया सुपर फीचर के साथ नया सस्ता फोन लॉन्च

Amazon Work Form Home JobsFilpkart Jobs
10th 12th Pass JobsPrivate Job
Work From HomeBanking Jobs
Police JobsStudent Loan Scheme

Amazon Great Indian Festival Sale On Electronics Items

आप सभी को बता दें कि अमेजॉन की इस सेल में Home Appliances & Electronics Items पर अलग-अलग तरह के की छूट दी जा रही है। अमेजॉन की इस Great Sale में आप Smart TV 65% तक की छूट पर खरीद सकते हैं जिसकी कीमत सिर्फ ₹6999 से शुरू है। इसी के साथ-साथ आप Exchange Offer का भी लाभ उठा सकते हैं जिससे आपको खरीदारी पर ₹5500 की बचत होगी। अमेजॉन की इस ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में आपके लिए Mobile Phones & Accessories सिर्फ ₹5999 से शुरू होंगे। इसी सेल में कुछ एसेसरीज ऐसी है जिनकी कीमत सिर्फ 89 रुपए से शुरू है। अमेजॉन की इस Great Indian Festival Sale का लाभ जरूर उठाएं और अपनी सभी जरूर की चीज भारी छूट पर खरीदे।

Best Deals On Home Appliances

Amazon Great Indian Festival Sale में आपको household appliances पर भी भारी छूट मिलेगी। जो लोग इस सेल का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे वह अब इस सेल का लाभ उठा सकते हैं। इस सेल में आप Washing Machine पर 60% तक की छूट पा सकते हैं। यहां से आप Premium Refrigerator को ₹15000 तक की छूट के साथ Exchange Offer के जरिए खरीद सकते हैं। इसी सेल में आप Headphones, Smart Watch जैसे आइटम्स को भी भारी छूट पर खरीद सकते हैं जिसमें हेडफोन सिर्फ ₹699 से शुरू होंगे और स्मार्ट वॉच की खरीदारी भी आप सिर्फ 799 की शुरुआत से कर सकेंगे।

Great Discount on Home, Kitchen And Lifestyle Products

अमेजॉन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में इलेक्ट्रॉनिक सी नहीं बल्कि घर, रसोई और लाइफस्टाइल के प्रोडक्ट्स में भी आपको भारी छूट मिलेगी। यहां आप सिर्फ 49 रुपए से शुरू होने वाली Home, Kitchen and Lifestyle Products को खरीद सकते हैं। इस त्योहार के अवसर पर इस सेल के जरिए आप अपनी वस्तुओं का स्टॉक भी इकट्ठा कर सकते हैं और अपने घर को बेहतरीन बनाने के लिए सजावट की चीजों को भी भारी छूट पर खरीद सकते हैं। इस सेल में आप Kitchenware & Appliances को सिर्फ ₹79 रुपए की शुरुआती कीमत से खरीद सकते हैं। Amazon Great Indian Festival Sale Home Decor Items और फिटनेस उपकरणों जैसी उत्पादन पर भी भारी छूट मिल रही है। सेल में Office Stationery को भी आप 70% तक की छूट पर खरीद सकते हैं।

Budget-Friendly Shopping Experience

Amazon Great Indian Festival Sale में आप अपने बजट के अनुसार खरीदारी कर सकते हैं। इस सेल में आप रसोई, घर, इलेक्ट्रॉनिक, स्टेशनरी जैसी चीजों की खरीदारी सिर्फ ₹79 से शुरू कर सकते हैं। जो लोग शॉपिंग के शौकीन होते हैं उनके लिए अमेजॉन की है ग्रेट सेल काफी फायदेमंद रहने वाली है। त्योहारों के इस सीजन में आप इस सेल के द्वारा अपनी पसंद की सभी चीजों को Good discounts पर खरीद पाएंगे। इस सेल में आपको एक्सचेंज ऑफर और रिटेल थेरेपी जैसी सुविधाओं का भी आनंद लेने को मिलेगा। अमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल Sale का लाभ जरूर उठाएं और अपनी पसंद की सभी चीजों को Big Discount पर पाए।

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

Related Posts

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status