Join WhatsApp
Join Now
Join Telegram
Join Now

Commonwealth Master’s Scholarship 2025 : अब UK में पढ़ने का सपना होगा पूरा, विद्यार्थियों को मिलेंगे कॉमनवेल्थ मास्टर स्कॉलरशिप के ढेर सारे फायदे, नहीं लगेगा विदेश में पढ़ाई करने का एक भी पैसा

Commonwealth Master’s Scholarship 2025 : जो लोग लंबे समय से UK में Master Program करने के बारे में सोच रहे थे उनका सपना अब सच होने वाला है। जी हां जैसा कि हम सभी जानते हैं विदेश में पढ़ाई करने के लिए लाखों भारतीय Student बचपन से सपना सजाये रखते हैं, लेकिन Paiso की कमी के कारण बहुत से विद्यार्थियों का यह सपना अधूरा रह जाता है। लेकिन अब सरकार के द्वारा कॉमनवेल्थ मास्टर्स स्कॉलरशिप प्रोवाइड करवाई जा रही है। जिसके जरिए आप UK में पढ़ाई करने के सपने को साकार कर सकते हैं। UK में Master Program करने के लिए विद्यार्थियों को Commonwealth Master’s Scholarship 2025 की सहायता मिलेगी। जो विद्यार्थी UK में Master Program करना चाहते हैं वह जल्दी से इस Scholarship के लिए आवेदन कर दें।

JK Lakshmi Vidya Scholarship 2024-25 Under Graduate Students Amount Rs 30,000/- Application Form

Amazon Work Form Home JobsFilpkart Jobs
10th 12th Pass JobsPrivate Job
Work From HomeBanking Jobs
Police JobsStudent Loan Scheme

Commonwealth Master’s Scholarship 2025 के लिए अप्लाई

UK (United Kingdom) मैं पढ़ाई करने के सपने को पूरा करने के लिए अब भारतीय विद्यार्थियों को मिलेगा कॉमनवेल्थ मास्टर स्कॉलरशिप का साथ। जो विद्यार्थी यूके में जाकर मास्टर्स डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं उनको Commonwealth Scholarship मिल सकती है जिसके जरिए आपका पूरा खर्चा बच जाएगा और आप आराम से पढ़ाई कर सकेंगे। Commonwealth Master’s Scholarship 2025 के आवेदन शिक्षा मंत्रालय के द्वारा शुरू कर दिए गए हैं। जो विद्यार्थी Scholarship का फायदा उठाना चाहते हैं वह जल्दी से अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर दें।

इस स्कॉलरशिप में आवेदन करने के लिए आपको कॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप कमीशन (CSC) की ऑफिशल वेबसाइट cscuk.fcdo.gov.uk पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। इसी के साथ-साथ आप शिक्षा मंत्रालय “Sakshat” पोर्टल पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं। जो विद्यार्थी UK में जाकर मास्टर डिग्री करना चाहते हैं और स्कॉलरशिप का फायदा उठाना चाहते हैं वह जल्दी से एप्लीकेशन फॉर्म को 15 अक्टूबर 2024 से पहले भर दे। क्योंकि स्कॉलरशिप में आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2024 है। सभी विद्यार्थियों को ध्यान रहे Commonwealth Scholarship कमीशन केवल एक वर्षीय Master Program के लिए स्कॉलरशिप देता है। इस स्कॉलरशिप में एमबीए डिग्री मान्य नहीं है।

Commonwealth Master’s Scholarship Eligibility

यह स्कॉलरशिप केवल भारत में रहने वाले नागरिकों के लिए चलाई गई है और इसमें आवेदन केवल भारत के मूल निवासी ही कर सकते हैं। इस Scholarship में आवेदन करने वाले कैंडिडेट 2025 सितंबर/अक्टूबर से ही यूके में पढ़ाई करने के लिए तैयार होने चाहिए। सितंबर 2025 तक कैंडिडेट की ग्रेजुएशन Degree में कम से कम 60% मार्क्स होने चाहिए। स्कॉलरशिप के मांगे गए फॉर्मेट में कैंडिडेट को सभी डाक्यूमेंट्स देने होंगे। अप्लाई करने वाले कैंडिडेट के पास Scholarship कमीशन की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी एक यूनिवर्सिटी से अक्टूबर 2024 तक एडमिशन ऑफर प्राप्त होना चाहिए। इन सभी डिमांड्स को पूरा करने वाले कैंडिडेट ही इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं और इस स्कॉलरशिप का लाभ उठा सकते हैं।

Benefits of Commonwealth Master’s Scholarship 2025

  • भारत से यूके तक जाने का और मास्टर डिग्री पूरा होने के बाद वापस आने का पूरा खर्च स्कॉलरशिप में शामिल होगा।
  • कैंडिडेट को किसी भी प्रकार के ट्यूशन की जरूरत हुई तो ट्यूशन फीस भी स्कॉलरशिप का हिस्सा रहेगी।
  • हर महीने स्टूडेंट को रहने के लिए 1.5 Lakh रुपए स्टाइपेंड और लंदन जैसी महंगी जगह की यूनिवर्सिटी मैं पढ़ने पर 1.8 लाख रुपए स्टाइपेंड हर महीने मिलेंगे।
  • जरूरत के कपड़े खरीदने पर भी Scholarship के तहत सहायता राशि दी जाएगी।
  • अगर किसी स्टूडेंट के बच्चे हैं और वह तलाकशुदा, विधवा या फिर सिंगल पैरंट है तो उसे पहले बच्चे के लिए 65000 रुपए के लगभग प्रति माह बाल भत्ता दिया जाएगा और 16 वर्ष से कम उम्र के दूसरे और तीसरे बच्चों के लिए ₹16000 रुपए प्रति माह बाल भत्ता दिया जाएगा।

Application Process

जो विद्यार्थी Commonwealth Master’s Scholarship 2025 में आवेदन करना चाहते हैं सबसे पहले उनको इस स्कॉलरशिप में आवेदन करने के लिए एलिजिबल होना होगा। अगर आप इस स्कॉलरशिप में आवेदन करने के लिए एलिजिबल है तो आपको कॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप कमीशन की ऑफिशल वेबसाइट cscuk.fcdo.gov.uk पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर के आवेदन करना होगा। आप शिक्षा मंत्रालय के “Sakshat” पोर्टल पर जाकर भी Commonwealth Master’s Scholarship 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस स्कॉलरशिप में आवेदन करके आप लोग विदेश में पढ़ाई करने के सपने को बिना पैसों के पूरा कर सकते हैं।

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

Related Posts

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status