मुख्यमंत्री Free B.Ed Yojana: बीएड योजना के तहत सरकार उठाएगी B.Ed Course करने के का पूरा खर्चा का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है इसके तहत आवेदन प्रक्रिया 20 सितंबर से शुरू होकर 20 नवंबर 2024 तक चलेगी | इस योजना के तहत सरकार विधवा और तलाकशुदा या छोड़ी हुई औरतों को B.Ed के लिए 17880 रुपए की सहायता देगी | जो सीधे लाभार्थी के Bank Account में जमा कर दी जाएगी।
राजस्थान सरकार द्वारा इस Free B.Ed Yojana की शुरुआत 2015-16 में की गई थी और हर वर्ष इसके तहत राज्य की असहाय एवं कमजोर विधवा और परित्यक्ता महिलाओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया जाता है इस योजना का मुख्य उद्देश्य इन महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है ताकि वे समाज में अपनी एक पहचान बना सकें और अपनी दैनिक आवश्यकताओं के लिए किसी पर निर्भर न रहे Free B.Ed Yojana के तहत विधवा और परित्यक्ता महिलाओं को नि:शुल्क बी.एड शिक्षा प्रदान की जाती है और साथ ही 17880 रुपए की आर्थिक सहायता उनके बैंक खातों में भेजी जाती है।
Amazon Work Form Home Jobs | Filpkart Jobs |
10th 12th Pass Jobs | Private Job |
Work From Home | Banking Jobs |
Police Jobs | Student Loan Scheme |
बेटियों की शादी के लिए ₹71,000 की आर्थिक सहायता, ऑनलाइन आवेदन करें!
मुख्यमंत्री बीएड संबल योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया के समाप्त होने के बाद Merit List जारी की जाएगी जिसमें चयनित महिलाओं के नाम होंगे। Merit List जारी होने के बाद महिलाओं को उनके आवेदन की स्थिति के बारे में सूचित किया जाएगा |
B.Ed संबल योजना के लाभ
इस योजना के तहत राज्य की विधवा और परित्यक्ता महिलाओं को सरकार की ओर से B.Ed की पूरी पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है B.Ed की फीस पूरी तरह से सरकार द्वारा उठाई जाती है जिससे लाभार्थी महिलाओं को Free B.Ed करवाई जाएगी इसके अलावा योजना के तहत दी जाने वाली आर्थिक सहायता सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में DBT के माध्यम से भेजी जाएगी यह आर्थिक सहायता महिलाओं को उनकी पढ़ाई और अन्य आवश्यकताओं के लिए दी जायेगी |
Free B.Ed Yojana Document (दस्तावेज)
Free B.Ed Yojana के लिए आवेदन करने वाली महिला का राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य है इसके साथ ही वह विधवा या पति ने छोड़ दिया और किसी भी मान्यता प्राप्त B.Ed Colleges में नियमित रूप से अध्ययन कर रही हो महिला की B.Ed Colleges में न्यूनतम 75% उपस्थिति होनी चाहिए इसके अतिरिक्त आवेदक महिला किसी अन्य छात्रवृत्ति का लाभ नहीं ले रही होनी चाहिए।
Read Also:
- Mera Ration 2.0 App: अब घर बैठे आसानी से करे अपने राशन कार्ड में बदलाव
- SBI Shishu Mudra Loan Yojana 2024: खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए ₹50000 का लोन, अभी आवेदन करें
- PM Yashasvi Scholarship 2024 : The students will have the benefit of Rs.75,000/- to Rs.1,50,000/- through this Scholarship, Check Complete Details
Free B.Ed Yojana में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेजों में Aadhar Card, Caste Certificate, Income Certificate, विधवा होने की स्थिति में पति का मृत्यु प्रमाण पत्र, परित्यक्ता या तलाकशुदा होने की स्थिति में प्रमाण पत्र, बी.एड कॉलेज की फीस रसीद और बैंक खाता विवरण शामिल हैं।
Free B.Ed Yojana के आवेदन प्रक्रिया
Free B.Ed Yojana के तहत फ्री में B.Ed Course करने के लिए आपको इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करना होगा | आधिकारिक वेबसाइट से आपको अपनी SSO id से लॉगिन कर लेना है अगर आपका Account नहीं बना है तो पहले Registration कर ले।
अब वहां पर योजना के लिए दिए गए फॉर्म को पढ़कर सही तरीके से भर लेना है और उसमें अपने Documents Passport size photo and signature upload कर देने है इतना करने के बाद आपको Submit कर देना है और उसका एक Print Out ले लेना है।
Free BEd Yojana Important Date
ऑनलाइन आवेदन फार्म शुरू : 20 सितंबर 2024
आवेदन फार्म की अंतिम तिथि : 20 नवंबर 2024