Freelance Writing Work From Home Job : आज के समय में हर व्यक्ति अपनी Comfortness के हिसाब से काम करना पसंद करता है। इसलिए ज्यादातर लोग घर बैठे काम करके पैसे कमाने को ज्यादा महत्व देने लगे हैं। इसी के चलते हर व्यक्ति अब Work From Home Jobs को ढूंढने में लगा है। आज हम आपके लिए एक ऐसा Best Work From Home Job Idea लेकर आई है जिसके जरिए आप घर बैठे अपने स्किल को बढ़कर काम करके हर महीने अच्छा पैसा कमा सकेंगे। इस काम को करने के लिए आपको किसी मेहनत की जरूरत नहीं होगी। साथ ही इस वर्क फ्रॉम होम जॉब के लिए आपको किसी Specific Qualification की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
Amazon Work Form Home Jobs | Filpkart Jobs |
10th 12th Pass Jobs | Private Job |
Work From Home | Banking Jobs |
Police Jobs | Student Loan Scheme |
जिम वर्क फ्रॉम होम जॉब की आज हम बात करने वाले हैं वह आपके लिए एक Special Opportunity होने वाली है। Freelance Writing Work From Home Job करके आप हर महीने आसानी से₹15000 से ₹20000 तक कमा सकते हैं। इस काम में आपको अलग-अलग प्रकार के Content यानी कि लेख लिखने होंगे। यह कंटेंट आप अपनी रुचि के हिसाब से लिख सकते हो। इस काम को करने के लिए आपको किसी प्रकार के निवेश की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसे करने के लिए आपके पास केवल Mobile Phone or Laptop होना चाहिए साथ में एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन। इन चीजों के जरिए आप इस काम को कर पाएंगे।
Freelance Writing Work From Home Job
Freelance Writing आपके काम में आपको कंटेंट राइटिंग का काम करना होता हैं। इस काम में आप अलग-अलग क्लाइंट्स के लिए कंटेंट लिखते हैं। उन कंटेंट को लिखने पर clients आपको पैसे देते हैं। यह कंटेंट अलग-अलग प्रकार के होते हैं जैसे Content Blogs, Articles, Scripts, Video Content, Web Pages आदि।
कंटेंट लिखने में सबसे पहले आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि जिस टॉपिक पर आप कंटेंट लिख रहे हैं आपको उसे टॉपिक की पूरी जानकारी अच्छे से होनी चाहिए। यदि आपका इंटरेस्ट कंटेंट लिखने में है या कुछ नया सीखने में है तो ही आप इस काम को कर पाएंगे।
जो लोग इस काम को शुरू करना चाहते हैं उन्हें बता दे कि यह काम अलग-अलग वेबसाइट और प्लेटफार्म के जरिए दिया जाता है। इसके लिए आपको उन Websites or Platform पर अपनी Profile बनानी होगी। इसके बाद आप कंटेंट राइटिंग के काम को शुरू करके पैसे कमा पाएंगे। इन कामों को करने के लिए कुछ वेबसाइट्स हमने आपको नीचे बता दी है।
Top 5 Websites for Freelance Content Writing Work
- Upwork
- Fiverr
- Blogs
- News Media
- Freelancer.com
Income in Freelance Writing Work From Home
अगर हम बात करें फ्रीलांस राइटिंग वर्क फ्रॉम होम जॉब से कमाई जाने वाली इनकम की तो यह कोई Fixed Income नहीं होती। इस काम में आप अपनी मेहनत के हिसाब से जितनी चाहे उतनी कमाई कर सकते हैं बस आपकी Writing Skills अच्छी होनी चाहिए।
इस काम में पहले आपको क्लाइंट्स के द्वारा छोटे आर्टिकल दिए जाएंगे। जिनकी इनकम भी कम रहेगी। लेकिन धीरे-धीरे जैसे आपका कंटेंट क्लाइंट्स को पसंद आने लगेगा वैसे-वैसे आपके Article की इनकम भी बढ़ जाएगी। यानी की शुरुआत में आपके आर्टिकल की कीमत अगर ₹300 से ₹500 तक है तो आपकी राइटिंग स्किल्स Grow होने के बाद आपके आर्टिकल की इनकम ₹1000 से₹2000 तक हो जाएगी जिससे आप आपकी Monthly Income का अंदाजा लगा सकते हैं। इस काम को करने के लिए बस आपको अच्छी राइटिंग स्किल्स आनी चाहिए।
Educational Qualification For Freelance Writing Work From Home
जो लोग इस वर्क फ्रॉम होम जॉब को करके पैसे कमाना चाहते हैं उन्हें बता दे कि यह उनके लिए सबसे बेस्ट आइडिया होने वाला है। इस Work From Home Job के लिए आपकी कोई Fixed Qualification नहीं रखी गई है। कोई भी दसवीं पास युवक जिसकी Writing Skills अच्छी हूं इस काम को कर सकता है और इसके जरिए घर बैठे अच्छा पैसा कमा सकता है।