Join WhatsApp
Join Now
Join Telegram
Join Now

NMMS Scholarship Scheme 2024: इन छात्रों को मिलेंगे ₹12,000, जानें कौन कर सकता है अप्लाई!

NMMS Scholarship Scheme 2024: केंद्र सरकार और राज्य सरकार की तरफ से समय समय पर अलग-अलग योजनाएं निकाली जा रही है। Sarkar की तरफ से महिलाओं, पुरुष, युवाओं, विद्यार्थियों, को अलग-अलग Yojana का लाभ मिल रहा है। इन योजना को शुरू करने का लक्ष्य समाज के हर व्यक्ति को लाभ पहुंचाया जा सके। सरकार ने सभी छात्रों NMMS Scholarship Yojana शुरू की है इसका लाभ Study करने वाले छात्र उठा सकते हैं।

NMMS Scholarship Scheme 2024 Overview

Scheme NameNMMS Scholarship Yojana 2024
लाभार्थीदेश के गरीब मेधावी छात्र
Class8वीं, 9वीं, 10वीं, 11वीं, 12वीं
Amount12,000
Last Date30 September 2024
Official Websitescholarships.gov.in

NMMS Scholarship Scheme में  किन बच्चों को स्कॉलरशिप दी जाती है 

केंद्र सरकार ने सभी छात्रों के लिए Scholarship योजना निकाली है, जिसका नाम NMMS Scholarship Scheme है। भारत सरकार की तरफ से 1 Lakh छात्रो को इस Yojana के तहत Scholarship प्रदान की जाएगी। इस योजना का लाभ उन बच्चों को दिया जाएगा जो आर्थिक रूप से कमजोर है इस योजना का लाभ लेने के लिए Student को Exam देने होंगी जो विद्यार्थी इस परीक्षा में पास होंगे वह इस योजना के तहत लाभ उठा सकते हैं।

Amazon Work Form Home JobsFilpkart Jobs
10th 12th Pass JobsPrivate Job
Work From HomeBanking Jobs
Police JobsStudent Loan Scheme

NMMS Scholarship Scheme में आवेदन करने की तारीख

  • NMMS Scholarship Scheme का Notification 2 जुलाई 2024 को जारी हुआ।
  • इस योजना में आवेदन 30 जून को शुरू हो गए थे। 
  • इस योजना में आवेदन करने की Last Date 30 सितंबर 2024 हैं।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको Written Exam देनी होगी जिसका Admit Card अक्टूबर, नवंबर 2024 को जारी कर दिया जाएगा। 
  • इसकी Exam नवंबर 2024 से मार्च 2025 के बीच में होगी। 
  • इस परीक्षा का Result अप्रैल और मई 2025 में आएगा।

NMMS Scholarship Scheme के पात्र 

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए Student को कम से कम 8वीं पास होना चाहिए। 
  • जो विद्यार्थी इस योजना में Apply करना चाहता है उनके 55% से अधिक अंक होने चाहिए। 
  • इसमें SC वर्ग के छात्रों के लिए अंकों में विशेष छूट दी गई है। SC वर्ग के छात्र के 50% अंक होना चाहिए।
  • इस योजना का लाभ सरकारी School में पढ़ने वाले Student को ही मिलेगा। 
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए परिवार की Annual Income 2 लाख से कम होनी चाहिए।
  • Private School में पढ़ने वाले छात्र-छात्राए इस योजना के पात्र नहीं है।

NMMS Scholarship Yojana के फायदे 

NMMS Scholarship Yojana में छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए आपको Scholarship Test देना होगा। इस टेस्ट के बाद Merit List तैयार की जाएगी। इसमें जिस Student का नाम इस Merit List में आएगा। उन्हें सालाना ₹12000 की राशि दी जाएगी। इस योजना के तहत एक लाख मेधावी छात्रों को Scholarship प्रदान किया जाएगी।

NMMS Scholarship Yojana में आवेदन कैसे करें।

  • सबसे पहले आपको योजना से संबंधित ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद NMMS Scholarship Scheme के Option पर Click करें।
  • सबसे पहले Registration प्रक्रिया पूरी करें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक Email और Password प्राप्त होगा।
  • आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके Application Form ओपन करें।
  • आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें।
  • आवश्यक Document अपलोड करें और फॉर्म को Submit कर दें।
  • भविष्य की सुविधा के लिए आवेदन Form का Print निकालकर सुरक्षित रखें।

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

Related Posts

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});