Business Idea: अगर आप एक नौकरी के साथ अतिरिक्त कमाई की तलाश में हैं, तो हम आपको एक धांसू व्यापार विचार के बारे में बता रहे हैं। यह व्यापार खिलौना उद्योग से जुड़ा है। आप इसे शुरू करके आत्मनिर्भर भारत के अभियान में अपना योगदान दे सकते हैं। खिलौनों की मांग कभी कम नहीं होती है, तो यह व्यापार आपके लिए बहुत ही लाभदायक हो सकता है।
सीधी बात यह है कि भारत में अधिकतर खिलौने चीन से आयात किए जाते हैं, जो दिखाता है कि भारतीय खिलौने बाजार में चीन ने अपनी धाक जमा रखी है। इसलिए मोदी सरकार का उद्देश्य चीन द्वारा जमाई हुई इस धाक को खत्म करना है और बाहरी देशों में भारत से बने खिलौने का निर्यात करना है। इससे भारत की तरफ से निर्यात में वृद्धि होगी और अर्थव्यवस्था में भी इसका योगदान होगा।
Amazon Work Form Home Jobs | Filpkart Jobs |
10th 12th Pass Jobs | Private Job |
Work From Home | Banking Jobs |
Police Jobs | Student Loan Scheme |
छोटे लेवल से शुरू खिलौने का बिजनेस
यह बिल्कुल भी जरूरी नहीं है कि आप बड़े स्तर पर ही किसी बिजनेस की शुरुआत करें। बल्कि आप बिजनेस को छोटे स्तर से शुरू करके एक बड़े मुकाम तक ले जा सकते हैं। इस खिलौने व्यापार को भी आप छोटे स्तर पर अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं। शुरुआत में आपको 40 हजार रुपए तक की लागत आएगी और शुरुआती दौर में महीने के 50,000 रुपए तक आप कमा सकते हैं।
Read Also:
- Google Se Paise Kamaye : गूगल पर 1 घंटे काम करके कमाए 2000 रुपए करना होगा बस इतना सा काम
- Pencil Packing Work From Home Job: अगर घर बैठे कमाने हैं ₹20000 से ₹25000 तो सारी टेंशन को जाइये भूल बस करना होगा इतना सा काम
- Work From Home Business Idea 2024 : मार्केट में तेजी से बढ़ रही है इस बिजनेस की डिमांड, कम इन्वेस्टमेंट ज्यादा मुनाफा
खिलौने बनाने के लिए चाहिए ये सामान
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए और खिलौने बनाने के लिए आपको 2 मशीन, कच्चा माल और छोटे स्तर पर टेडी और सॉफ्ट टॉय बनाने के लिए एक मशीन चाहिए जो हाथों से चलती है। इसके साथ हाथ से चलने वाली कपड़े काटने की मशीन भी चाहिए जो आपको बाजार से 4000 रुपए की शुरुआती कीमत पर मिल जाएगी। जबकि सिलाई मशीन भी 5000 की शुरुआती कीमत के साथ आती है। बाकी अन्य खर्चों के लिए 5000 से 7000 रुपए की आवश्यकता होगी।
ऐसे होगी इस बिजनेस के कमाई
मात्र 15000 रूपए से रॉ मैटेरियल खरीदकर आप शुरू में 100 यूनिट सॉफ्ट टॉय और टेडी बना सकते हो। अतः इस आधार पर आपको करीबन 35 से 40 हजार की जरूरत पड़ेगी इस बिजनेस को शुरू करने के लिए। जबकि बाजार में यह सॉफ्ट टॉय या टेडी आराम से 400 से 500 रुपए की कीमत पर बिक जायेंगे। इस तरह से आप हर महीने 50000 रुपए की कमाई कर सकते हो।
Thanks, It looks good business to earn handsome money.Pl. send me contact no. and address of the person who is engaged in such type of business. Pl. tell if anyone is near Ambala(Haryana). My contact no.- 9416344121. R.L.Sharma.